आज तीन साल के बाद दुबारा ब्लॉग करते हुए ये सोच रहा हूँ कि क्या हुआ था इस बीच जो चुप्पी लग गई। किसी ने याद दिलाया तो मुझे याद आया। हालांकि इधर खूब लिखा, एक किताब भी आ गई, पर वही कि चिट्ठियों सा कुछ लिखने का अभ्यास छूट गया। हम सब शब्दों के संकुचन के दौर में जी रहे हैं। सोच तक विस्तार नहीं ले पाती। जल्दबाजी में हैं हम। बहुत पढ़ते हैं पर कुछ भी जज़्ब नहीं कर पाते। खूब घूमते हैं पर कहीं जुड़ते नहीं। नए हालातों ने हमें बंधक बना रखा है। इन जंजीरों से छूटने की ज़रूरत है।
एक नया जुनून पाला। भूली-बिसरी कुछ पुरानी फ़िल्में डाउनलोड की और एक सिरे से देखना शुरू किया। फिल्मों के अलावा भी कई दृश्य आँखों के सामने आये। हर फिल्म से एक अलग समय का जुड़ाव था। पुरानी चिठ्ठियाँ निकाल के पढ़ने का-सा सुख। आज के दौर के कुछ सफे भी खुलते महसूस हुए। अफसोस इस अभियान में कोइ साथी नहीं था। किसी के साथ ये कर देखने का जी हो आया।
दिनचर्या आवाज़ लगा रही है। दो घड़ी के अपने आप के इस साथ को टालना होगा। फिर कभी लौटता हूँ।

Comments

anupama pathak said…
This comment has been removed by the author.
सिर्फ इतना ही कहेंगे... रोती हुई आखें खिलखिला उठीं...:) नम आखों का हँसना कितना संतोषपूर्ण होता हैं न मामाजी...! इस पोस्ट के लिए आपका कोटि कोटि आभार.....
पापा जी ने सिंदरी में हमें आपकी किताब दी थी... हमने वह किताब पढ़ी थी... आज यहाँ आपको पढ़कर सामने बैठकर बात करने जैसा अनुभव हो रहा है...! बहुत दुखी थे यूँ ही... अब बहुत खुश हैं:) ' आओ जियें खुलके ' ने बात करना जो शुरू कर दिया...
आपके ब्लॉग का लिंक चेहरा-ए-किताब (Facebook) से मिला... बस हम तो लपक लिए कुछ कहकहे और कुछ अनकहे बातों के रसास्वादन के लिए... आप लिखते रहिये और कहते रहिये... खुल कर जीने के लिए हम आते रहेंगे... :-)

सादर
शशि

Popular posts from this blog

एक था गधा उर्फ़ शरद जोशी के नाटक में हम

प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका "कथाक्रम" के ताज़ा अंक में व्यंग्य के वर्तमान परिदृश्य पर मेरा एक आलोचनात्मक आलेख, जो हिंदी व्यंग्य के स्वरूप, व्यंग्य लिखने का कारण और एक समालोचक के तौर पर हिंदी व्यंग्य से मेरी आशाओं आशंकाओं का संकलन भी है.

यात्रा वृत्तांत लिखने का शौक़ उतना ही पुराना है, जितना यात्रायें करने का। कादम्बिनी के राजीव भैया ने ,मुझे लक्षद्वीप की यात्रा पर एक लिख लाने को कहा। तस्वीरें भी मंगवाईं। फिर इसी माह पत्रिका के पर्यटन विशेषांक में प्यार से छापा। यहाँ ब्लॉग पर उन्हीं शब्दों के साथ कुछ और तस्वीरें जोड़ कर ये यात्रा वृत्तांत प्रस्तुत है।